राजस्थान: नवजात बच्ची को कचरे में फैंका, नोच रहे थे कुत्ते, हालत गंभीर

Last Updated 10 Sep 2016 03:19:23 PM IST

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के घोसुंडा ग्राम में नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई. बच्ची को कुत्ते नोच रहे थे.




नवजात बच्ची को कचरे में फैंका (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार शनिवार (10 सितंबर) को सुबह एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल की ओर जा रहा था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र के पीछे कचरे के ढेर में एक कंबल को कुत्ते नोच रहे थे

और कंबल से बाहर उसे मानव अंग दिखे तो उसने ग्रामीणों को बुलवाया एवं कुत्तों को भगाकर कंबल को देखा तो उसमें एक बच्ची मिली जिसकी नाल भी नहीं काटी गई थी.

बच्ची जिंदा थी और ग्रामीण उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गये तथा पुलिस को इसकी सूचना दी.
       
सूत्रों के अनुसार बच्ची गंभीर हालत में होने पर जिला बाल चिकित्सालय रैफर कर दिया जहां उसका उपचार किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार नवजात बच्ची

समय से पूर्व जन्मी है और इसके बचने की कम ही संभावना है.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment