जयपुर: हजम कर गए बच्चों का सैकड़ों क्विंटल पोषाहार

Last Updated 09 Sep 2016 12:16:44 PM IST

जयपुर के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी बच्चों के पोषाहार में गबन का घुन लग गया है.


हजम कर गए बच्चों का सैकड़ों क्विंटल पोषाहार (फाइल फोटो)

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय में आकस्मिक जांच कर इसका खुलासा किया. प्रारंभिक जांच में 595क्विंटल 25 किलो गेहूं और 84.74क्विंटल चावल गायब पाया. टीम को जांच के दौरान गोदाम में स्टक रजिस्टर के अनुसार पोषाहार नहीं मिला.

ब्यूरो के एएसपी चंदनदान बारहट ने बताया कि सूत्र से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को टीम ने सहकारी समिति सवाई माधोपुर के उप रजिस्टार रविन्द्र कुमार गोयल की मौजूदगी में सहकारी समिति लिमिटेड की आकस्मिक चेकिंग की. इस दौरान समिति के गोदाम में सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए वितरित किए जाने वाले पोषाहार का 595.26क्विंटल गेहूं व 4.74क्विंटल चावल स्टॉक रजिस्टर के अनुसार कम मिला.

स्टॉक रजिस्टर के अनुसार पोषाहर नहीं मिलना गबन की श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया कि स्टॉक रजिस्टर में भी काट-छांट मिली है. कई स्थानों पर ओवर राइटिंग व अन्य अनियमितताएं पाई गईं. आरोप है कि अनियमितताओं के लिए प्रधान व्यवस्थापक चौहला व अन्य कार्यालय कर्मी जिम्मेदार हैं.
 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment