जोधपुर: प्रधानमंत्री की ओर से जन औषधि मेडिकल स्टोर शुरू

Last Updated 22 Aug 2016 12:09:01 PM IST

सस्ती जेनेरिक दवाइयों के लिए जोधपुर में पहला जन औषधि मेडिकल स्टोर सोमवार को शुरू हुआ.


फाइल फोटो

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत जन औषधि मेडिकल स्टोर केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गयी इस योजना का शुभारंभ सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने किया. इस योजना के तहत विभिन्न बीमारियों की दवाइयां किफायती दामो में मिलेगी.

केंद्र सरकार की जेनेरिक दवाइयों के लिए जन औषधि मेडिकल स्टोर सोमवार (22 अगस्त) को एम्स के सामने शुरू हो रहा है. एम्स के सामने खुलने वाले स्टोर के लिए दवाइयों की आपूर्ति केंद्र सरकार का फार्मास्यूटिकल विभाग करेगा, जबकि संचालन स्थानीय स्तर पर होगा.

राजस्थान में यह दूसरी मेडिकल स्टोर दूकान है जहां पर करीब 90 प्रतिशत कम दर से दवाइयां मिलेगी. इस जन औषधि मेडीकल स्टोर में लगभग  500 से अधिक दवाइयां जेनरिक उपलब्ध रहेगी. यहां पर ब्लड प्रेशर, शुगर, केंसर, हार्ट व् अन्य कई बीमारियों की जेनरिक दवाइयां मिलेगी.

सांसद ने कहा की इसी तरह से देश में करीब तीन हजार जन औषधि के तहत जन औषधि मेडिकल स्टोर की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. इसका फायदा सीधा एम्स में आने वाले मरीजो को मिलेगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment