राजस्थान: हिट एंड रन मामलें में वकील गिरफ्तार

Last Updated 24 Jul 2016 03:59:40 PM IST

जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में एक वकील ने नशे की हालत में तेज रफ्तार कार से फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये.


(फाइल फोटो)

पुलिस थाना अधिकारी कमलनयन ने बताया कि शनिवार देर रात मानसरोवर मेट्रो स्टेशन स्थित बदरवास तिराहे के पास एक वकील ने नशे की हालत में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार फुटपाथ पर चढ़ा दी जिससे फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, कार चालक उदय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.



उन्होंने बताया कि घायलों को जिस समय अस्पताल ले जाया जा रहा था उस दौरान राजेन्द्र कीर (25) ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पप्पू कीर (35) और कमलेश (32) को जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतक का रविवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. कार को जब्त कर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (हिट एंड रन) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
     
 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment