राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षण संस्थानों ने पांच मेडल जीते

Last Updated 23 Jul 2016 03:45:50 PM IST

केन्द्रीय गृहमंत्रालय के निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों ने पांच मेडल जीते है.


फाइल फोटो

वर्ष 2015 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया द्वारा राज्य पुलिस संगठनों, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं केन्द्रीय पुलिस संगठनों के प्रशिक्षण संस्थानों के उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को केन्द्रीय गृह मांलय का मेडल प्रदान करने हेतु  योजना घोषित की गई.
       
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव दासोत ने शनिवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 21 जुलाई को वर्ष 2014-15 के पदक विजेता के नामों की घोषणा की जिसके अनुसार राजस्थान राज्य के लिए निर्धारित कोटे के अन्तर्गत पांच पदक प्रदान किए गये है. इस मेडल के साथ प्रत्येक पदक विजेता को केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पा एवं 25,000 रुपयें की नगद राशि भी प्रदान की जाती है.

उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी, में तैनात वीणा शासी तत्कालीन निरीक्षक एवं धीरज वर्मा पुलिस निरीक्षक को उत्कृष्ट इनडोर प्रशिक्षक का मेडल प्रदान किया गया है.

उत्कृष्ट आउटडोर प्रशिक्षक का मेडल रूपसिंह कम्पनी कमाण्डर, पीटीएस जोधपुर एवं श्री साजिद अहमद हेड कांस्टेबल 09 आरपीटीसी जोधपुर को प्रदान किया गया है.

अन्य श्रेणी में कांस्टेबल महेन्द्र सिंह 16 पीटीएस जोधपुर को मेडल प्रदान किया गया है. पुलिस महानिदेशक, राजस्थान मनोज भट्ट तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) नन्द किशोर ने मेडल विजेताओं को बधाई दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment