जयपुर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 21 लोग गिरफ्तार

Last Updated 17 Jul 2016 04:19:50 PM IST

राजस्थान के जयपुर में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने विभिन्न थानों से 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.


(फाइल फोटो)

पुलिस ने उनके कब्जे से वाहन और भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है.
 
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले में अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थानों की ओर से अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

_SHOW_MID_AD

आबकारी अधिनियम के तहत कुल 20 प्रकरण दर्ज करते हुए देशी शराब के 844 पव्वे, अंग्रेजी शराब के 232 पव्वे, 244 बीयर की बोतलें, अंग्रेजी शराब की 34 बोतलें, देशी शराब की 60 बोतलें जब्त कर एक मोटर साईकिल, एक जीप बरामद की गई और 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
 
उन्होंने बताया कि शनिवार रात 8 बजे के बाद खुलने वाले शराब के ठेकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment