आतंकी संगठन आईएसआईएस की नजर पर अजमेर!

Last Updated 16 Jul 2016 03:44:06 PM IST

आतंकी संगठन आईएसआईएस की नजर अजमेर पर पड़ चुकी है. संगठन के टेरर मॉड्यूल के दो आतंकी अजमेर की रेकी कर जा चुके हैं.


(फाइल फोटो)

यह खुलासा हैदराबाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पकड़ में आए आतंकियों ने किया है. एनआईए की टीम एक आतंकी को अजमेर लेकर पहुंची. उससे होटल सहित अन्य स्थानों की तसदीक करवाने के बाद वापस हैदराबाद ले गई.

आतंकी संगठन के टेरर मॉड्यूल के हैदराबाद निवासी मोहम्मद इब्राहिम याजदानी और हबीब मोहम्मद इलियास गत 10 जून को अजमेर आए थे. दोनों यहां दरगाह क्षेत्र स्थित होटल दरबार पैलेस के कमरा नंबर-111 में ठहरे. 

चार दिन ठहरने के बाद 14 जून को बस से इंदौर के रास्ते से हैदराबाद लौट गए. हालांकि आईएसआईएस के आतंकियों की अजमेर यात्रा पर इंटेलीजेंस ब्यूरो, जिला पुलिस की नजरें थीं लेकिन एनआईए ने सीक्रेट ऑपरेशन के चलते कार्रवाई करना उचित नहीं समझा.
 
एनआईए ने अजमेर से हैदराबाद पहुंचते ही 29 जून को इब्राहिम याजदानी, हबीब मोहम्मद को तीन अन्य साथियों के साथ दबोच लिया था. 
 
 
एनआईए की टीम एसपी एलआर कुमार के नेतृत्व में आतंकी मोहम्मद इब्राहिम याजदानी को लेकर अजमेर पहुंची. टीम दरगाह बाजार में होटल दरबार पैलेस के कमरा नंबर-111 की तसदीक कराने के बाद हैदराबाद लौट गई.
 
एनआईए की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आतंकी मोहम्मद इब्राहिम याजदानी और हबीब मोहम्मद इलियासी चार दिन ठहरे लेकिन सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह नहीं गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment