राजस्थान में 10वीं-12वीं स्कूलों के पुस्तकालय में उपलब्ध होगी ‘भगवद् गीता’

Last Updated 15 Jul 2016 05:00:40 PM IST

राजस्थान के करीब 13,401 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए स्कूल पुस्तकालय में श्रीमद् भगवद गीता उपलब्ध होगी.


(फाइल फोटो)

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री प्राथमिक, माध्यमिक वासुदेव देवनानी ने कहा, ‘श्रीमद् भगवद गीता पुस्तक राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के पुस्तकालयों में पहुंचनी आरंभ हो गयी है.’

शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अधिकारी सुनिता चावला ने बताया कि मुम्बई के एक ट्रस्ट ने सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों में नि:शुल्क श्रीमद् भगवद गीता उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष रखा था. प्रस्ताव को इस सप्ताह सरकारी मंजूरी दी गयी है.


    
उन्होंने कहा, स्कूलों तक भगवद् गीता पुस्तक पहुंचाने का काम जल्दी पूरा हो जाएगा.
    
गौरतलब है कि देवनानी ने गत दिसंबर में एक समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के पुस्तकालय में श्रीमद् भगवद गीता उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment