आधुनिक तकनीक से ही किसानों की तरक्की संभव : राजे

Last Updated 30 Jun 2016 11:08:33 AM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने से ही प्रदेश और किसानों की तरक्की होगी.


(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि कृषि से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों को साथ लेते हुए कृषि का इस प्रकार विकास किया जाना चाहिए कि किसानों एवं प्रदेश को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
 
राजे गुरूवार को ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 के लोगो एवं ब्रोशर के विमोचन और वेबसाइट के शुभारम्भ के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न फसलों के उत्पादन की नियमित रूप से ट्रेकिंग कर यह विश्लेषण किया जाए कि किन फसलों में बेहतर उत्पादन और बेहतर मूल्य मिलने की संभावना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि विकास के इन्डीकेटर्स तय कर उनके अनुरूप एक्शन प्लान बनाया जाए ताकि किसान समृद्ध और खुशहाल बन सकें.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment