इस बार का पुष्कर मेला और अधिक आकर्षक होगा

Last Updated 29 Jun 2016 02:22:56 PM IST

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक प्रस्तावित पुष्कर मेले को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभारने के लिये खास अंदाज में आयोजित किया जाएगा.


फाइल फोटो

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देशों के अनुपालन में पुष्कर मेले में पतंग उत्सव, मिनी मैराथन, योग, ट्रैकिंग, हैरिटेज वॉक पहली बार करवाये जाने का निर्णय लिया है.
     
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पुष्कर मेले में काइट फेस्टिवल (पतंग उत्सव) में देश के ख्याति प्राप्त पतंगबाज अपने करतब दिखाएंगे. देशी-विदेशी सैलानी भी इसमें भाग ले सकेंगे.

साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से पुष्कर ब्रह्मा मन्दिर तक मिनी मैराथन सामूहिक योग का आयोजन किया जाएगा.

मेले में देशी-विदेशी सैलानियों के लिए पुष्कर के आसपास पहाड़ियों पर ट्रैकिंग का आयोजन भी होगा. इसकी खास बात यह है कि टेकिंग पर जाने वाले सैलानी पहाड़ियों पर वृक्षारोपण के लिए भी पौधे साथ लेकर जाएंगे.

विज्ञप्ति के अनुसार पुष्कर सरोवर के घाटों पर महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment