जमानत के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराने अस्पताल पहुंचे आसाराम

Last Updated 29 Jun 2016 11:15:59 AM IST

हाईकोर्ट के आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड से जांच कराने के लिए पुलिस सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच आसाराम को जेल से महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंची.


आसाराम (फाइल फोटो)

आसाराम की ओर से पेश की गई याचिका में बारह बीमारियों का जिक्र करते हुए इलाज के लिए केरल जाने की इच्छा जताते हुए जमानत देने की मांग की हुई है. इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जोधपुर मेडिकल कालेज ने एक मेडिकल बोर्ड से उनकी जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था

अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में पौने तीन साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने एक बार फिर जमानत याचिका दायर कर रखी है.

इस बार उन्होंने अपनी बारह बीमारियों को आधार बना इनका इलाज कराने के लिए केरल जाने की इच्छा जताई और जमानत देने की गुहार लगाई. हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए वरिष्ठ चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से उनकी जांच कर चार जुलाई तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.
 
इस आदेश की पालना में मंगलवार सुबह पुलिस आसाराम को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची. अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके टेस्ट करवाए. आसराम की दो बार सोनोग्राफी, घुटनो और कमर का एक्सरे, एसीबी टेस्ट, ब्लड टेस्ट किये गए. टेस्ट करवाने के बाद आसराम को कड़ी सुरक्षा में फिर जेल भेज दिया

आसाराम के अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल परिसर के बाहर एकत्र हो गए. समर्थकों को काबू में रखने के लिए पहले से बड़ी संख्या में पुलिस बल का अस्पताल के बाहर तैनात कर दिया गया.

मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट दो जुलाई को हाई कोर्ट में पेश की जाएगी. जिसके बाद हाई कोर्ट चार जुलाई को आसाराम की अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेगा



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment