जयपुर में फार्म हाउस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला भू कारोबारी गिरफ्तार

Last Updated 28 Jun 2016 03:18:33 PM IST

जयपुर आयुक्तालय के भांकरोटा थाना पुलिस ने फार्म हाउस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला भू कारोबारी गिरफ्तार किया.


(फाइल फोटो)

जयपुर आयुक्तालय के भांकरोटा थाना पुलिस ने जयपुर में फार्म हाउस दिलाने के नाम पर जोधपुर के व्यवसायी से झांसा देकर एक करोड़ बीस लाख रूपये लेकर फरार हुए एक भू कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक करोड पांच लाख रूपये नगद और एक इनोवा गाडी जब्त की है.

थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि जोधपुर के व्यवसायी अनिल लोहिया ने गत एक जून को जयपुर के भू कारोबारी राजेन्द्र उर्फ राजकुमार भाटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 120 (बी) के तहत धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया था.

दर्ज शिकायत के अनुसार भाटी, लोहिया से जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो बीघा का फार्म हाउस दिलाने की एवज में झांसे से एक करोड 20 लाख रूपये लेकर फरार हो गया था.
    
 

 
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को सोमनार हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर मंगलवार जयपुर की एक अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिंमाड पर सौंप दिया.
 
पुलिस मामलें की जांच कर रही है



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment