राजस्थान में प्री मानसून वर्षा से किसानों के चेहरे खिले

Last Updated 24 Jun 2016 12:56:02 PM IST

राजस्थान में मानसून का बेसब्री से इंतजार के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्री मानूसन वर्षा होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.


फाइल फोटो

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून अगले दो दिन में कभी भी प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है, मगर पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश के विभिन्न भागों में जारी प्री मानसून बरसात से जहां किसानों के चेहरे खिल गए वहीं बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आने से भीषण गर्मी में कमी महसूस की जाने लगी हैं.

बरसात के बाद किसानों ने बुवाई शुरु कर दी हैं.

विभाग के अनुसार सुबह साढे आठ बजे प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में चित्तौडगढ जिले के राशमी में सात सेमी बरसात दर्ज की गई हैं।इसी तरह बीकानेर के लूणकरणसर में छह, सिरोही जिले के आबूरोड में पांच, भीलवाडा तहसील एवं डूंगरपुर जिले के छिकली में चार सेन्टीमीटर बारिश हुई.

इसी तरह राज्य के शेखावाटी एवं आबूरोड, राजसमंद, देवली, दम्बौला, शिवगंज, खेतडी, नसीराबाद, लक्ष्मणगढ, डेगल, परबतसर, डीडवाना, तारानगर, जायल आदि जगहों पर तीन सेन्टीमीटर बरसात रिकार्ड की गई।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment