राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया बोले आनंदपाल सिंह को जेल में सुरक्षित रखा जाएगा

Last Updated 23 Jun 2016 10:53:51 AM IST

फरार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के वकील द्वारा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे गए पत्र पर प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आनंदपाल सरेंडर कर दे, उसका एनकाउंटर नहीं किया जाएगा.


गुलाबचंद कटारिया (फाइल फोटो)

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आज कहा कि कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल सिंह पुलिस के समक्ष समर्पण कर दें

फिर उन्हें मुठभेड़ में मारे जाने का कोई खतरा नहीं होगा और वह जेल में सुरक्षित रहेंगे.
   
गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के वकील एपी सिंह ने एक बार फिर कहा है कि आनंदपाल सिंह मुख्य धारा में आना चाहता है. इसके लिए वह सरेंडर करने को तैयार है लेकिन राज्य सरकार व पुलिस इसके लिए गंभीर नहीं है. पुलिस अधिकारी केवल प्रमोशन पाने के लिए उसका एनकाउंटर करना चाहते हैं.

कटारिया ने यह जवाब उस समय दिया जब उनका ध्यान आनंदपाल सिंह के वकील एपी सिंह की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भेजे पत्र की ओर दिलाया गया. पत्र में आनंदपाल सिंह को मुठभेड़ में मार दिए जाने आशंका जतायी गयी है.

गौरतलब है कि फरार कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह राजस्थान पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है.
   
अदालत में एक विचाराधीन मामले में पेश होने के बाद अजमेर लौट रहा आनंदपाल सिंह पुलिस सुरक्षा में पुलिस की कथित मिलीभगत से करीब छह माह पहले फरार हो गया था.
   
पुलिस के दल उसकी गिरफ्तारी की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment