राजस्थान में दो आईएएस अफसर गिरफ्तार

Last Updated 31 May 2016 06:52:28 AM IST

आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन और आरएएस अधिकारी अनिल अग्रवाल को एसीबी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.


राजस्थान में दो आईएएस अफसर गिरफ्तार

पवन और चार अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पिछले 12 दिन से एनआरएचएम में टेंडर पारित कराने के मामले में पूछताछ कर रही थी. इसी मामले में नीरज सहित चारों पर रित लेने का आरोप है.

आईएएस अफसर नीरज के. पवन और चार अन्य आरोपियों से जुड़े 18 ठिकानों पर एसीबी की टीम ने 20 मई को छापा मारा था.

नीरज पर आरोप है कि आईएएस नीरज ने दलाल के जरिये नियमित रूप से कैश के साथ ही चेक से भी रिश्वत ली. नीरज कृषि विभाग में कमिश्नर थे, जिन्हें इस मामले में आने के बाद सरकार ने एपीओ कर दिया था. उनके खिलाफ कुछ महीने पहले एनएचएम में करप्शन की शिकायत की गई थी.

उनके खिलाफ सुबह से शाम तक चली सर्च में 18 ठिकानों की जांच की गई. इनमें 17 ठिकाने जयपुर के और एक भरतपुर का था. अजीत सोनी आईएस नीरज के पवन के लिए दलाल की भूमिका निभाता था.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment