राजस्थान के राजसमंद जिले में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

Last Updated 27 May 2016 10:48:17 AM IST

राजस्थान के राजसमंद जिले में शुक्रवार को सुबह ट्रक की टक्कर से बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी.


फाइल फोटो

राजस्थान में उदयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर राजसमंद जिले के केलवाथाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात्रि एक ट्रक एवं बोलेरो में भिडन्त हो जाने से पांच बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गयी.

जिला पुलिस अधीक्षक विष्णुकांत ने बताया कि मृतक बोलेरों में सवार थे जो भीलवाडा जिले के गंगापुर में सगाई कार्यक्रम में भाग लेकर कांकरोली होते हुये नागौर जा रहे थे.

इसी दौरान पसूंद गांव के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से बोलेरो की भिड़ंत हो गयी. मृतकों में दो पुरूष, चार महिलाएं एवं पांच बच्चे शामिल है.

मृतकों की पहचान विनोदकुमार, बाबूलाल, सुंदरबाई, मंजूबाई, जवेरीबाई, रेखाबाई, अजय (5), बबलू (2), पूजा (8) पुस्कर (10) तथा मुन्ना (पांच माह) के रुप में की गयी. इनमें पांच लोग भीलवाडा जिले बागौर थानान्तर्गत बावलास गांव के थे.

पुलिस के अनुसार मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment