आसाराम मामले में जाँच अधिकारी चंचल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ाई

Last Updated 25 May 2016 11:47:26 AM IST

नाबालिग से योन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम खराब स्वस्थ के चलते मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए.


फाइल फोटो

लेकिन आसराम मामले में जाँच अधिकारी चंचल मिश्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सेशन कोर्ट में पेश हुई.

गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आसाराम के शार्प सूटर ने जाँच अधिकारी पर हमले की योजना के खुलासे के बाद पुलिस ने जाँच अधिकारी की सुरक्षा में तीन कमांडो तैनात कर दिए है.

आसाराम योन शोषण मामले में जाँच करने वाली एसीपी चंचल मिश्रा पर हमले की सुचना पर राजस्थान पुलिस ने एसीपी चंचल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी है. मंगलवार को सेशन कोर्ट में जाँच अधिकारी चंचल मिश्रा तीन कमांडो के सुरक्षा चक्र के बीच पेश हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच जाँच अधिकारी चंचल मिश्रा से जिरह शुरु हुई जो तीन घंटे तक जारी रही.

कोर्ट से बाहर निकलते समय जाँच अधिकारी ने चुप्पी साधे रखी. जाँच अधिकारी ने कहा की वो कुछ बयान नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि कुछ बोलने पर उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

इस बीच सेशन कोर्ट में तीन घंटे तक जाँच अधिकारी से जिरह हुई. तीन घंटे तक जिरह होने के बाद कोर्ट ने बुधवार फिर सुनवाई का समय दिया है. इस बीच सेशन कोर्ट में पीड़िता के नर्सरी कक्षा की टीसी पेश की गई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment