श्रीगंगानगर जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के तहत मिलेगा ओलावृष्टि का मुआवजा

Last Updated 29 Apr 2016 01:16:13 PM IST

श्रीगंगानगर जिले में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए भारत सरकार की तरफ से पहुंची टीम ने प्रभावित गांवों में जाकर लोगो की समस्या सुनी व रिपोर्ट तैयार की.


फाइल फोटो

कृषि आयुक्त एस के मल्होत्रा के नेतृतव में श्रीगंगानगर आई टीम ने कहा कि मुआवजा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार दिया जायेगा.

कृषि आयुक्त श्रीगंगानगर जिले में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भौतिक सत्यापन करने के लिये एक दल के साथ आये है. उन्होंने बताया कि गांव

मोहनपुरा, कोनी, दोलतपुरा, संगतपुरा, मिर्जेवाला, 3 सी, 4 सी तथा इनके आसपास गांव में हुए नुकसान को देखा है तथा किसानों व जनप्रतिनिधियों में भी बातचीत की है.

उन्होंने बताया कि 33 प्रतिशत से ऊपर खराबे वाले किसानों को शामिल किया गया है. सरसों तथा गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 56.45 करोड़ रूपये की राशि का मुआवजा का प्रस्ताव मिला है.

एक-एक खेत में जाकर गिरदावरी करने के बाद ये रिपोर्ट राज्य सरकार से प्राप्त हुई है. राजस्थान के अन्य जिलों में भी जहां नुकसान हुआ है. हमारी टीमें भेजी गयी है.

एक मई को राज्य सरकार से चर्चा कर यह रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दी जायेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment