लेक फेस्टिवल में शुरू हुआ लहरों पर रोमांच

Last Updated 12 Feb 2016 01:07:56 PM IST

झीलों की लहरों पर अनूठा लेक उत्सव उदयपुर में शुरू हो गया है. यह लेक उत्सव आज से चार तक दिनों तक चलेगा.


फाइल फोटो

 इसका आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं नगर विकास प्रन्यास की ओर से हो रहा है. फेस्टिवल की शुरुआत गणगौर घाट पर 40 फीट की नाव में सजाई गई श्रीनाथजी की झांकी की पूजा-अर्चना और आरती से हुआ. श्रीनाथजी की नौका गणगौर घाट पहुंचने पर जिलाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं शहरवासियों ने पूजा-अर्चना की और आरती उतारी.

लेक फेस्टिवल के लिए सजी-धजी नौकाएं आकर्षण का केन्द्र रहीं. लहरों पर करतबों के बीच उद्घाटन के लिए हजारों लोगों का हुजूम यहां उमड़ा है.

विभिन्न रोमांचकारी एवं आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई जिसे देखने देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों का जमघट लगा रहा. अपनी तरह का यह पहला झील महोत्सव रविवार तक चलेगा.

पीछोला झील और फतह सागर पर उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत अनेक प्रमुख लोग पहुंचे हैं. झीलों पर दौड़ती नावों और उन पर करतब करते कलाकारों का नजारा देखते ही बन रहा है.

झीलों में होने वाली स्पर्धाओं और रोमांचक खेलों में दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, इण्डियन नेवी एवं आईटीबीपी के 350 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने सफेद झण्डी दिखाकर ड्रेगन नौका दौड़ का शुभारंभ किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment