विकास को धरातल पर लाने वाला बजट बनाने के प्रयास

Last Updated 08 Feb 2016 03:16:58 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश का बजट अधिक समावेशी और विकास को धरातल पर लाने वाला हो और इसके लिये हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं.


फाइल फोटो

 उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विशेषज्ञ और प्रबुद्वजन अपने उपयोगी सुझाव दें ताकि प्रदेश के विकास में उनका लाभ मिल सके.
    
राजे आज स्वैच्छिक संगठनों, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता मंच के साथ बजट पूर्व संवाद बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की उन्नति के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। स्वयंसेवी संगठन, सिविल सोसायटी एवं आमजन को आगे आकर सरकार का सहयोग करना चाहिए, जिससे हम एक समृद्व और सशक्त राजस्थान बना सकें।
     
उन्होंने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सुझावों को बजट में शामिल करने का आासन दिया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बजट रिजल्ट ओरिएंटेड बने और वर्गों का प्रतिनिधित्व इसमें हो. बैठक में प्रतिनिधियों ने शिक्षा, चिकित्सा, पशुपालन, डेयरी, महिला एवं बाल विकास, उपभोक्ता कल्याण सहित विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव दिए.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल, मुख्य सचिव सीएस राजन, प्रमुख शासन सचिव प्रेम सिंह मेहरा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी एवं स्वैच्छिक संगठनों, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता मंच के प्रतिनिधि उपस्थित थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment