प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल से निकाली बारात

Last Updated 07 Feb 2016 12:34:49 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए दूल्‍हे व बारातियों ने वाहनों को छोड़कर साइकिल का प्रयोग किया.


प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल से निकाली बारात (फाइल फोटो)

दूल्‍हे को साइकिल पर सवार होकर विवाह स्थल तक जाता देखकर लोग चकित हो रहे थे. झालावाड़ निवासी दूल्‍हे दुर्गेश गौतम से लेकर हर बाराती साइकिल पर सवार था.

साइकिल पर हरे पत्ते लगे हुए थे. सभी की शर्ट की कालर पर भी ग्रो ग्रीन थीम के स्टीकर लगे थे. ऐसे में जिसने भी देखा, इस पर्यावरण प्रेम की सराहना की. विवाह के कार्यक्रमों में भी चारों तरह हरे पौधे ही दिखाई दिए.

सुबह के समय माता पूजन का कार्यक्रम था. यहां भी दूल्‍हे की ओर से उपहार के रूप में केवल पौधे ही भेंट किए गए. इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया.

ग्रो ग्रीन थीम पर शादी का मुख्य उद्देश्य भी उनका यही है कि लोग भी पर्यावरण के बारे में जागरूक हों और पेड़ लगाने के लिए आगे आएं. पेशे से एक निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने जीवन में केवल पर्यावरण बचाना और पौधे लगाना ही लक्ष्य बना रखा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment