राजस्थान में न्यूनतम तापमान में वृर्द्धि से सर्दी से राहत

Last Updated 27 Jan 2016 09:02:11 PM IST

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तामपान में वृर्द्धि के कारण सर्दी से राहत मिली है. कोहरे के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे की 11 सवारी गाडियां विलम्ब से चल रही है.


राजस्थान में न्यूनतम तापमान में वृर्द्धि से सर्दी से राहत

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के अधिकतर स्थानों में न्यूनतम तापमान में एक से छह डिग्री की वृर्द्धि दर्ज की गई है. श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले 4 डिग्री की वृर्द्धि के साथ 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अन्य स्थानों अजमेर, जयपुर, पिलानी, कोटा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, बाडमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से 11.3 डिग्री के मध्य दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ और नये हवा के तंत्र के प्रदेश में प्रवेश करने से तापमान में और वृद्वि की संभावना जताई है. 

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि अलवर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ में कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment