राजे ने दिवंगत अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि दी

Last Updated 28 Nov 2015 02:14:32 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्यालय जाकर परिषद के दिवंगत संरक्षक अशोक सिंघल के चित्र के समक्ष पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.


राजे ने दिवंगत अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि दी (फाइल फोटो)

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया और अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे.

राजे ने इस मौके पर कहा कि दिवंगत सिंघल का उनके परिवार, विशेषकर दिवंगत राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ आत्मीय संबंध थे. वे राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित व्यक्ति थे.

उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा और भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित किया. वे एक सच्चे राष्ट्र भक्त और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणासोत थे. मैने भी अपने बचपन में उनसे बहुत कुछ सीखा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत अशोक सिंघल के निधन से देश ने एक प्रबुद्ध चिंतक और विचारक खो दिया हैं. उनका निधन अपूरणीय क्षति हैं.

राजे ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment