राजस्थान में तेल स्टॉक सीमा के विरोध में मंडिया बंद

Last Updated 24 Nov 2015 10:35:50 AM IST

राजस्थान में राज्य सरकार के दलहन एवं तिलहन पर स्टॉक सीमा तय कर देने के विरोध में दो दिवसीय बंद के तहत मंगलवार को प्रदेश की मंडियां एवं दाल एवं तेल मिले बंद रही.


फाइल फोटो

राज्य सरकार के द्वारा दाल दलहन के बाद अब सरसों के तेल और तिलहन की स्टॉक सीमा तय करने के बाद राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने इसके विरोध में राज्य की 247 मंडिया और प्रदेश की सभी तेल एवं दाल मिले दो दिन बंद रखने का फैसले के तहत राजधानी जयपुर में मंडियों में व्यापार बंद रहा.
    
इसी तरह जयपुर, कोटा तथा अन्य जगहों पर भी मंडियों एवं दाल एवं तेल मिलों ने अपना व्यापार बंद रखा.

संघ का कहना है कि सरकार के उनकी मांगे नहीं माने जाने पर वे आंदोलन को और तेज करेंगे तथा बुधवार को संघ की आम सभा में आगे रणनीति तय की जाएगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment