राजस्थान में 250 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Last Updated 04 Oct 2015 09:05:05 PM IST

राजस्थान के दौसा के लालसोट में एक ढाई साल की बच्‍ची घर के पास बने खुले बोरवेल में जा गिरी. बोरवेल 200 से 250 फीट गहरा है.


बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम

बताया जा रहा है कि ज्‍योति नाम की लगभग ढ़ाई साल की बच्ची दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खेलते-खेलते घर के पास ही बने एक खूले बोरवेल में जा गिरी. करीब 200 से 250 फीट गहरे इस बोरवेल में बच्‍ची 50 फीट पर जाकर फंस गई.

घटना लालसोट के बिहारीपुरा गांव की बताई जा रही है. बच्‍ची का नाम ज्‍योति है जिसकी उम्र लगभग ढ़ाई साल है. ग्रामीण बच्‍ची को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

सूचना पर लालसोट थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. हजारों ग्रामीण की भीड़ घटनास्‍थल पर मौजूद है.

\"\"बच्ची को बचाने की मुहिम में चलाये गए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में बच्‍ची तक पाइप डालकर ऑक्‍सीजन पहुंचाई जा रही है.

बोरवेल खुदाई करने वाले ग्रामीणों का मानना है कि बच्‍ची की रोने की आवाजें सुनाई दे रही है.

इधर सूचना के बाद जिला कलेक्‍टर एसएस पवार लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम अजमेर से रवाना हो चुकी है.

ग्रामीणों की ओर से चलाए जा रहे रेस्‍क्‍यू में बच्‍ची तक पाइप डालकर ऑक्‍सीजन पहुंचाई जा रही है.

वहीं बोरवेल खुदाई करने वाले ग्रामीणों का मानना है कि बच्‍ची की रोने की आवाजें सुनाई दे रही है.

जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्‍ची लगभग 50 फीट की गहराई पर अटकी हुई है.

यदि समय रहते बच्‍ची को बाहर निकाल लिया जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment