राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर : एनपीपी

Last Updated 03 Oct 2015 10:55:01 AM IST

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रदेश संयोजक डा किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही.


प्रदेश संयोजक डा किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

मीणा ने आरोप  लगाते हुए कहा कि एनपीपी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकपाल का गठन करने और मीना-मीणा को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए केंद्र को तुरंत पत्र लिखने की मांग को लेकर गुरूवार से एनपीपी विधायक गोलमा देवी धरना देगी. इसके बावजूद राज्य सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो दिल्ली कूच करेंगे.

मीणा ने शुक्रवार को जयपुर में आयोजित मीणा आक्रोश महारैली को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है मैं धन्यवाद देना चाहूंगा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिरीक्षक एमएन दिनेश को जिन्होंने किसी की परवाह ना करते हुए खान विभाग के सचिव अशोक सिंघवी को करोडो रूपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया.’


उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार पर काबू करने के लिए उत्तराखंड की तर्ज पर प्रदेश के लोकायुक्त को सशक्त करे और लोकपाल का गठन हो. उन्होंने कहा कि एनपीपी विधायक गोलमा देवी (पत्नी किरोडी मीणा) शनिवार से कमिश्नर कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगी और दस अक्तूबर को वह जयपुर के घाट की घूणी से समर्थकों के साथ कूच करेंगे.
 
उन्होंने कहा मीणा समाज के छात्रों को तीन वर्षो से छात्रवृति नहीं मिल रही, छात्रवृति के लिये एससी एसटी के लोग परेशान है. उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार को खुले शब्दों में चेतावनी देना चाहता हूं मांग नहीं कर रहा हूं कि यदि प्रदेश की सरकार के पास खजाना खाली हो गया है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मैं बात कर लूंगा सरकार के खजाने में पैसा आ जाएेगा लेकिन हमारे बच्चों को छात्रवृति तुरंत दें.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment