सरिस्का पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से खुल जायेगा

Last Updated 01 Oct 2015 04:13:46 PM IST

राजस्थान के अलवर में सरिस्का बाघ अभ्यारण्य गुरूवार एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल जायेगा और यहां आने वाले पर्यटकों के लिये खास तैयारियां की जा रही हैं.


सरिस्का पर्यटकों एक अक्टूबर से खुल जायेगा

सरिस्का बाघ परियोजना के क्षेीय निदेशक आर.एस.शेखावत ने बुधवार को बताया कि एक अक्टूबर से खुल रहे सरिस्का में पर्यटकों के स्वागत हेतु इन दिनों तैयारियां चल रही हैं. पर्यटकों को घुमाने के लिये 15 नई गाडिय़ों के पंजीयन हो चुके हैं जिसके बाद अब सरिस्का में पर्यटकों के लिये कुल 60 गाडिय़ां तैयार हो गई हैं.

सरिस्का होटल में भी साफ-सफाई और रंग रोगन की तैयारियां चल रही हैं ताकि सरिस्का आने वाले पर्यटकों के लिये कुछ खास लगे.

उन्होंने बताया कि सरिस्का में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिये कैमरे लगाने का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु खास इंतजामात किये गये हैं और धीरे-धीरे कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
   
सरकारी अवकाश होने के कारण 2 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक सरिस्का के खुलते ही पर्यटकों की भीड़ रहेगी. पर्यटकों ने अग्रिम बुकिंग भी करा रखी है.वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सरिस्का अभ्यारण्य के अन्दर के मागरें को दुरुस्त कर लिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment