राजस्थान में कम बारिश से दो सौ से अधिक बांध खाली

Last Updated 27 Sep 2015 02:23:40 PM IST

राजस्थान में इस बार सामान्य से कम वर्षा होने से छोटे बडे दो सौ से अधिक बांध अभी भी खाली हैं.


राजस्थान में दो सौ से अधिक बांध खाली (फाइल फोटो)

जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य के छोटे बडे 761 बांधों में इस बार अब तक 204 बांध खाली हैं जबकि 255 छोटे बडे बांध लबालब हो गए. इसी तरह 276 आंशिक रुप से भरे हैं. हालांकि राज्य के 26 बांधों की स्थिति के बारे में विभाग के पास कोई जानकारी नहीं हैं.

विभाग के मुताबिक इनमें 4.25 एमक्यूम से अधिक क्षमता के 64 एवं इससे कम क्षमता के 1.40 बांध खाली हैं. इसी तरह लबालब हुए बांधों में 4.25 अधिक क्षमता के 88 एवं इससे कम क्षमता के 167 बांध शामिल हैं. इसी प्रकार आंशिक रुप से भरे बांधों में अधिक क्षमता 124 एवं कम क्षमता के 152 बांध शामिल हैं.

राज्य में इन बांधों की भराव क्षमता 12676.633 एमक्यूएम के मुकाबले 8874.887 एमक्यूएम पानी आया हैं जो 70.01 प्रतिशत हैं.

उल्लेखनीय हैं कि गत 15 जून को इन बांधों में 4021.577 एमक्यूएम पानी था जो 31. 72 प्रतिशत था. इस बार प्रदेश के प्रसिद्ध बांध बीसलपुर डेम में भराव क्षमता 315. 50 मीटर के मुकाबले 314. 79 मीटर पानी आ गया.

इसी तरह चित्तौडगढ जिले के राणाप्रताप सागर बांध में भराव क्षमता 352. 81 मीटर की जगह 351. 15 मीटर पानी आया हैं. कोटा जिले के कोटा बैराज में 260. 30 मीटर के मुकाबले 259. 30 मीटर पानी आ चुका हैं.

राज्य में इस बार अब तक सामान्य वष्रा 526. 35 मिलीमीटर के मुकाबले 505. 04 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 4. 05 प्रतिशत कम हैं. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment