कोटा में अनन्त चतुर्दशी पर निकलेगी शोभा यात्रा

Last Updated 26 Sep 2015 03:35:58 PM IST

राजस्थान के कोटा में रविवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाल कर गणपति का विसर्जन होगा.


फाइल फोटो

शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शोभा यात्रा के पहले अनन्त चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति ने गणपति विसर्जन स्थान किशोर सागर तालाब की बारहदरी पर विशेष पूजा अर्चना कर गणपति विसर्जन किए जाएगें. गणपति विसर्जन को देखते हुये कोटा शहर में सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं.
    
समिति की ओर से दोपहर में गुमानपुरा के मल्टीपरपज स्कूल से शोभाया निकाली जाएगी जो सूरजपोल, कैथूनीपोल, गंकाधीजी की पुल, श्रीपुरा, बड़ी सब्जी मण्डी, रामपुरा, लक्की बुर्ज होते हुए कोटा शहर के मध्य में स्थित किशोर सागर तालाब पहुंचेगी जहां बारहदरी में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ उन्हें विदा किया जाएगा.

गणपति के विसर्जन में किसी प्रकार का विध्न नहीं आये, इसके लिए प्रशांसन ने दो बड़ी और दो छोटी क्रेन का प्रबंध भी किया है. साथ ही बचाव कार्यों के लिए तालाब में नौकाये भी तैनात रहेगी.
    
जिला मजिस्ट्रेट डॅा रविकुमार सुरपूर और पुलिस अधीक्षक (शहर) सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि गणपति की शोभायात्रा और शांति पूर्वक विसर्जन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment