मणिपुर से पांच हजार राजस्थानी हुए वापस

Last Updated 28 Aug 2015 03:11:11 PM IST

मणिपुर में राजस्थानी लोग नस्लीय हिंसा का शिकार हो रहे है. पिछले डेढ़ माह में लगभग पांच हजार राजस्थानी मणिपुर छोड़ चुके है.


मणिपुर से घर छोड़कर भागे राजस्थानी (फाइल फोटो)

मणिपुर में राजस्थानियों पर निरंतर हो रहे हमलों, अपहरण और धमकियों के मामले में राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.

मणिपुर में राजस्थानियों का जीना दुभर हो रहा है. लगातार हो रहे नस्लीय हमलों से परेशान होकर लगभग 5 हजार राजस्थानी पिछले डेढ़ माह में मणिपुर छोड़ चुके है. हालात ये है कि अगर समय रहते इन नस्लीय हमलों को नही रोका गया तो पलायन की यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

राजस्थानी व्यापारियों ने बताया कि गत 10 जुलाई से गैर मणिपुरी लोगों के खिलाफ मणिपुर में अभियान छिड़ा हुआ है. उग्रवादी संगठन राजस्थानियों को निशाना बना रहे हैं.

हालात इतने खराब हैं कि व्यापारी दुकान तो खोलना दूर, घरों से भी नहीं निकल पा रहे . गैर मणिपुरी लोग जिन घरों में रह रहे हैं, वहां मकान मालिकों को भी उनसे घर खाली कराने को कहा जा रहा है.

अगर समय रहते इन हमलों को नही रोका गया तो पलायन की यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment