राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान

Last Updated 26 Aug 2015 01:19:19 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में 24,010 छात्र-छात्राएं 124 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.


राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान (फाइल फोटो)

विवि परिसर और चार संघटक कॉलेजों में 95 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह 8 से शुरु हो गया है, जो कि दोपहर एक बजे तक चलेगा. विवि. में प्रचार थम जाने के बाद मंगलवार को शोरगुल कम रहा.

पुलिस ने भी मंगलवार को परिसर में फ्लैग मार्च किया. राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के विभिन्न पदों पर प्रत्याशी मैदान में हैं. आठ अध्यक्ष प्रत्याशी में अजय कुमार कस्वां, अजहरूद्दीन, दीपेश कुमार, हरिशंकर, मो.हुसैन राठौड़, प्रवीण चौधरी, राजकुमार बिवाल व सतवीर चौधरी है.

छह महासचिव में एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दोनों की ओर से एक ही नाम के दो प्रत्याशी मैदान में आने मुकाबला रोचक है. दोनों के ही नाम अभिषेक मीणा हैं.

अन्य प्रत्याशियों में धीरेन्द्र, नवीन, सुखदीप व वसीम खान शामिल हैं. मतदान से एक दिन पहले मंगलवार तक विभिन्न प्रत्याशियों ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई. विवि सहित
संघटक कॉलेजों और अन्य कॉलेजों के प्रत्याशियों ने देर रात तक लंगरों में सैकड़ों छात्रों को भोजन कराया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment