राजस्थान के निकाय चुनाव में बीजेपी ने परचम लहराया, 1381 सीटों पर जीती

Last Updated 20 Aug 2015 08:58:39 PM IST

लोकसभा चुनावों के बाद जीत का सिलसिला जारी रखते हुए केंद्र में सत्तासीन बीजेपी ने राजस्थान निकाय चुनावों में भी एक बार फिर से जबरदस्त जीत हासिल की.


राजस्थान में एक बार फिर खिला कमल (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी ने घोषित 3196 सीटों में से 1381 सीट (पार्षद) में जीत हासिल की, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस एक हजार एक सौ अठारह सीटों पर विजयी रहा.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा 1381, कांग्रेस 1118, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 5, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एक, एनसीपी दो, निर्दलीय 670, बसपा 16 स्थानों पर जीत चुकी है.

113 नगर पालिकाओं में से 62 बीजेपी ने जीतीं तो 25 कांग्रेस के खाते में आईं. स्वंतत्रों ने 17 नगर पालिकाओं पर कब्जा जमाया तो 9 पालिकाएं त्रिशंकु बनकर उभरीं. बीजेपी ने अजमेर नगर निगम पर कब्जा जमाया, 60 सीटों के निगम में उसने 31 सीटें जीतीं.

कांग्रेस ने नगरपालिका परिषदों में अच्छा प्रदर्शन किया 15 परिषदों में से उसने 8 पर जीत दर्ज की. बीजेपी ने 4 पर तो दो परिषद त्रिशंकु रहीं तो एक पर स्वतंत्र ने कब्जा जमाया.

कांग्रेस ने झालावाड़ और बारन नगरपालिक परिषदों को जीत लिया है. यह दोनों परिषद दुष्यंत सिंह के संसदीय क्षेत्र में आते हैं.

वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की विधानसभा सीट झालरापटन की 25 सीटों में से 15 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment