समाज के स्वरूप का निर्धारण गुरुओं से होता है: मुख्यमंत्री

Last Updated 30 Jul 2015 02:57:15 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि समाज को शिक्षित, संस्कारित और ऊर्जावान बनाने में गुरुजनों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है. समाज के स्वरूप का निर्धारण शिक्षक ही करता है.

राजे ने कहा कि हमारे यहां ईश्वर से पहले गुरु की पूजा की जाती है. शिक्षक ज्ञान और संस्कार के संवाहक होते हैं. कहा जाता है कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है.

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे गुरुओं के प्रति श्रद्धाभाव और सम्मान बनाए रखें क्योंकि आज के युग में भी ज्ञान के विस्तार, विकास और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए गुरुओं का मार्गदर्शन आवश्यक है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment