इसी सत्र से मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

Last Updated 28 Jun 2015 03:36:56 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में स्थित मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर अध्ययन इसी सत्र से शुरू किया जाएगा.


सुखाडिया विवि से पत्रकारिता में पीजी (फाइल फोटो)

उदयपुर में विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा. कुंजन आचार्य ने बताया कि दो वर्षीय यह डिग्री चार सेमेस्टर में पूरी होगी.

पाठयक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी संकाय में स्नातक 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आगामी 30 जून तक ऑन लाइन आवेदन कर सकता है.

उन्होंने बताया कि पत्रकारिता विभाग में प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए विभाग का अपना समाचार पत्र कैम्पस न्यूज विद्यार्थियों द्वारा प्रकाशित किया जाता है.

यहां स्टूडियों में इलेक्ट्रोनिक मीडिया का प्रशिक्षण दिया जाता है जबकि विभाग की ओर से सामुदायिक रेडियों स्टेशन स्थापित करने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी उसका संचालन खुद कर सकें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment