सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 अप्रैल को होगा

Last Updated 20 Apr 2015 05:10:08 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित संस्था सेवा भारती समिति एवं श्रीराम जानकी विवाह समिति के 27 अप्रैल (जानकी नवीं) को सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.




सर्वजातीय सामूहिक विवाह (file photo)

इसमें विभिन्न जातियों के 62 जोडों का सामूहिक विवाह कराया जायेगा.

इन जोडों की बारात एवं निकासी सियारामदास की बगीची ढेहर के बालाजी से प्रारंभ होकर आदर्श विद्यामंदिर आगंनवाडी पहुंचेगी. इस दौरान बारात का अनेक स्थानों पर नगरवासियों द्वारा पुष्प वष्रा कर अभिनंदन किया जायेगा.

समिमित के संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी अनिल शुक्ला ने बताया कि जयपुर में सेवा भारती द्वारा आयोजित यह पांचवा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा.

विवाह स्थल पर ही नगर निगम जयपुर की ओर से नव दंपतियों के विवाह पंजीकरण की व्यवस्था भी होगी. विवाह से संबंधित समस्त व्यवस्था, टैंट, कन्यादान बारातियों का स्वागत भोजन, फेरों की व्यवस्था एवं न्यूनतम उपहार सामग्री आदि विवाह समिति द्वारा  किये जायेंगे. 

सम्मेलन को त्रिवेणीधाम के संत नारायणदास जी एवं स्वामी डॉ राघवाचार्य वेदांती के साथ अन्य संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.

उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने एवं व्यवस्थाओं के संपादन के लिए एक समिति गठित की गई है. इसके अतिरिक्त 22 उप समितियां गठित की गई है.

अब तक राजस्थान में 720 जोडों को परिणय सूत्रों बांधा जा चुका है. आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत कोटा में 30 अप्रैल को, भवानीमंडी में 2 मई को और केशोरायपाटन में 24 मई को सामूहिक  विवाह सम्मेलन होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment