राजस्थान में स्वाइन फ्लू से एक और रोगी की मौत

Last Updated 19 Apr 2015 04:26:18 PM IST

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान स्वाइन फ्लू से एक और रोगी की मौत हो गई जिससे प्रदेश में इस वर्ष स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 433 हो गई.


स्वाइन फ्लू (फाइल)

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोटा में स्वाइन फ्लू के एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि तापमान में वृद्धि के कारण स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या में कमी आई है.
    
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है.
    
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से अब तक राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 85 लोगों की जान गई है. अजमेर में 48 लोगों की, जोधपुर में 33 लोगों की, नागौर में 31 लोगों की, बाड़मेर में 23 लोगों की, कोटा में 22 लोगों की, उदयपुर में 15 लोगों की, चित्तौड़गढ़ में 14 लोगों की, भीलवाड़ा और टोंक में 13-13 लोगों की, सीकर और पाली में 12-12 लोगों की, झुंझुनूं में 11 लोगों की, चुरू में 10 लोगों की, बीकानेर में आठ लोगों की, दौसा और भरतपुर में 7-7 लोगों की तथा राजसंमद, अलवर और बांसवाडा में छह-छह लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी है.
    
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में जांच के लिये 23 हजार 561 लोग पहुंचे जिनमें से 6,696 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment