फसल नुकसान : किसानों के साथ-साथ भगवान को भी मिल रहा है मुआवजा

Last Updated 14 Apr 2015 05:12:59 PM IST

राजस्थान के बूंदी में बेमौसम बरसात और ओले से नष्ट हुई फैसलों का मुआवजा सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि देवी-देवताओं को भी मिल रहा है.


...यहां भगवान को भी मिल रहा है मुआवजा (फाइल फोटो)

हिंडोली ब्लॉक के तहसीलदार चन्द्रशेखर चौहान ने बताया कि जिले में काफी जमीनों का मालिकाना हक देवी-देवताओं के पास है. भूमि रेकार्ड में उन्हीं का नाम दर्ज है.

चौहान ने कहा कि इन देवी-देवताओं के नाम भी मुआवजा पाने वालों की सूची में सरकार को भेजे गए हैं. इन देवी-देवताओं के नाम पर मुआवजे की राशि प्राप्त भी हो चुकी है.

केशोराईपाटन ब्लॉक के तहसीलदार धनराज शर्मा ने बताया कि मंदिर के देवताओं के नाम पर मुआवजे की राशि प्राप्त हो गयी है और ट्रस्टियों और पुजारियों की ओर से हलफनामा दायर होने के बाद उन्हें धन दिया जाएगा.

जिले में देवी-देवताओं के मालिकाना हक वाली काफी जमीन है. पुराने दिनों में राजा-रजवाड़े कई-कई एकड़ भूमि मंदिरों को दान कर देते थे. पीढ़ी-दर-पीढ़ी पुजारियों और उनके परिवारों का खर्च इसी भूमि से मिलने वाली आय से चलता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment