राजस्थान सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता बढा

Last Updated 14 Apr 2015 03:36:21 PM IST

राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक जनवरी 2015 से छह प्रतिशत की बढोत्तरी की है.


राजस्थान में बढ़ा महंगाई भत्ता (फाइल फोटो)

वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस आदेश से कर्मचारियों का जनवरी 2015 में महंगाई भत्ता 107 प्रतिशत से बढकर 113 प्रतिशत हो जायेगा. जनवरी 2015 से मार्च 2015 तक तीन माह का बढा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों के भविष्य निधी खाते में जमा किया जायेगा.

1अप्रैल 2015 से बढा हुआ महंगाई भत्ते का नकद भुगतान मई माह में मिलने वाली तनख्वाह के साथ किया जायेगा.

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment