राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 415 पहुंची

Last Updated 29 Mar 2015 07:14:04 PM IST

राजस्थान में जयपुर और भीलवाडा में एक-एक स्वाइनफ्लू पीड़ित मरीजों के दम तोड़ दिया जिससे इस वर्ष स्वाइनफ्लू बीमारी से मरने वाले की संख्या 415 पहुंच गई है.


स्वाइन फ्लू (फाइल)

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार 6559 स्वाइनफ्लू पॉजिटिव मरीजों में से शनिवार को जयपुर और भीलवाड़ा में एक-एक मरीजों ने दम तोड दिया.
    
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 33 जिलों में से धौलपुर और सिरोही में स्वाइनफ्लू बीमारी से पीड़ित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
    
विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष स्वाइनफ्लू से सबसे ज्यादा मौत जयपुर में 84, अजमेर में 43, जोधपुर में 33, नागौर में 30, बाड़मेर में 23, कोटा में 20, उदयपुर में 15, चित्तौड़गढ़ में 14, भीलवाड़ा में 13, सीकर, टोंक, और पाली में 12-12, झुंझुंनू और चूरू में नौ-नौ, बीकानेर में 8, भरतपुर दौसा, राजसमंद और बांसवाडा में छह-छह, अलवर में पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment