राजस्थान में स्वाइन फ्लू के नौ और मरीजों ने दम तोड़ा

Last Updated 26 Feb 2015 07:34:30 PM IST

राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू के नौ और मरीजों ने दम तोड़ दिया और इसके साथ ही राज्य में इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है.




स्वाइन फ्लू के नौ और मरीजों की मौत (फाइल फोटो)

राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वाइन फ्लू के नये रोगियों की संख्या में कमी आ रही है. राज्य में इस साल स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक 49 मरीजों की मौत जयपुर जिले में हुई है.

इससे पूर्व, बुधवार को राजस्थान में इस वर्ष बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 234 हो गई थी.
   
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार प्रदेश में स्वाइनफ्लू से जयपुर में 45, अजमेर और जोधपुर में 28, नागौर में 22, बाडमेर में 19, कोटा में 11 पाली में नौ, चित्तौड़गढ़ में सात, बांसवाडा और जिलें के बहार में छह-छह लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि झुंझुंनू, चूरू, दौसा और टोंक में पांच-पांच, उदयपुर, बीकानेर और भीलवाडा में चार-चार लोगों की इस बीमारी से मौत हुइै है.
   
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में स्वाइन फ्लू की जांच के लिये 12,031 लोग. इनमें से 4,884 लोग एच1एन1 विषाणु से संक्रमित पाए गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment