राज्यपाल के अभिभाषण के साथ राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू

Last Updated 25 Feb 2015 02:04:31 PM IST

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया.


राजस्थान विधानसभा बजट सत्र शुरू (फाइल फोटो)

राज्यपाल ने सदन से एकजुटता के साथ एक खुशहाल और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया.

उन्होंने एक सदस्य हनुमान बेनीवाल की टोकाटोकी के बीच अभिभाषण देते हुए कहा कि भारी बहुमत से सत्ता में आई सरकार ने एक साल के दौरान प्रदेश के समग्र विकास की दृष्टि से सार्थक प्रयास शुरू किये है.
  
सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने, रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित करने, प्रदेश के आधारभूत ढाचे को सुद्वढ करने और राज्य के समग्र विकास के संकल्पों को पूरा करने के लिए पूर्ण मनोयोग से जुट गई है.
  
संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अभिभाषण के बीच कहा कि राज्यपाल महोदय का स्वास्थ्य ठीक नहीं है ऐसे में उनका अभिभाषण पढा हुआ मान लिया जाना चाहिए.

राज्यपाल ने इसके बाद कठोपनिषद के मंत्र के साथ अपना अभिभाषण पूरा किया जिसका भावार्थ था कि हे प्रभु, हमको एक-दूसरे की रक्षा करने की सामर्थ्य दें... हम परस्पर मिलकर अपने समाज, भाषा और संस्कृति की रक्षा करें.. किसी भी शत्रु से भयभीत न हों.... हमारी शिक्षा हमें एकता के सूत्र में बांधे, बुराइयों से मुक्त करे.. हम एक-दूसरे पर विश्वास रखें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment