राजस्थान में स्वास्थ्य के हालात चिंताजनक: गहलोत

Last Updated 29 Jan 2015 06:53:18 PM IST

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में स्वास्थ्य को लेकर हालात चिंताजनक बनी हुयी है.


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

प्रदेश में स्वाइन फ्लू से जनवरी माह में ही 27 मौतें हुई हैं और 113 नए मामले सामने आये हैं.

गहलोत ने कल एक बयान में कहा कि अभी हाल ही में जोधपुर के एक निजी अस्पताल में संक्रमण से नर्सिंग कर्मियों की मौत के कारणों की जांच रिपोर्ट में पता चला कि कांगो बुखार की चपेट में आने से उनकी मौत हुई. दोनों नर्सिंग कर्मियों के खून के नमूनों के आधार पर पुणे से आई रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण क्रीमिन कॉन्गो हेमेरेजिक फीवर (सीसीएचएफ) रही.

उन्होंने कहा कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की मौत की आशंका बहुत ज्यादा होती है.

गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार को समय रहते त्वरित उपाय करने चाहिए और अस्पतालों के पास के क्षेत्रों में ऐसे मरीजों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग की जानी जरूरी है.

उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस संक्रमण के लक्ष्यों के प्रति जाग्रत करना होगा ताकि शुरूआती समय में ही संक्र मण की पहचान हो जाए जिससे समय पर उपचार हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार, अस्पतालों में समुचित इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment