राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी

Last Updated 26 Jan 2015 06:02:42 PM IST

राजस्थान में शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.


राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप (फाइल)

मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर के कारण प्रदेश के कई स्थानों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बीकानेर और चूरू में न्यूनतम तामपान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर और पिलानी में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया. जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
     
उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में पड़ रहे घने कोहरे के चलते जयपुर पहुंचने वाली दस सवारी गाड़ियां एक घंटे से पांच घंटें के विलम्ब से चल रही है.
    
मौसम विभाग के अनुसार हाडौती क्षेत्र में रविवार से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. कोटा में सोमवार सुबह तक 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
    
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना बताई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment