कोटा में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 19 हुयी

Last Updated 26 Jan 2015 10:44:16 AM IST

स्वाइन फ्लू के कारण 28 वर्षीय एक गर्भवती महिला की मौत के साथ ही राजस्थान में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.


कोटा में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत (फाइल फोटो)

स्वाइन फ्लू के लक्षणों से पीड़ित आठ अन्य लोग यहां अस्पताल में भर्ती हैं .

शहर के महाराव भीम सिंह (एमबीएस) सरकारी अस्पताल में कल एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एन यादव ने बताया, ‘‘रविवार सुबह एमबीएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू के कारण किशनपुरा टकिया गांव की निवासी नैना की मौत हो गयी.’’

यादव ने बताया कि नैना को कल सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और भर्ती किये जाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गयी. यादव ने बताया, ‘‘कल दोपहर उसके खून के नमूने में एच1एन1 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुयी थी.’’

डॉक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू संदिग्ध आठ अन्य लोगों की पहचान की गयी है. उन्होंने बताया कि पांच पीड़ित कोटा के हैं और शेष दूसरी जगहों से हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment