गुलाबी नगरी में जयपुर साहित्य महोत्सव का आगाज

Last Updated 21 Jan 2015 12:45:33 PM IST

राजस्थान के जयपुर में विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों का वार्षिक आयोजन \'जयपुर साहित्य महोत्सव\' बुधवार से शुरू हो गया.


(फाइल फोटो)

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में इस पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस सम्मेलन की शुरुआत हुई.

दुनिया भर के साहित्यकार इस सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां भी अपने अनुभव बाटेंगी.

आयोजकों का कहना है कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के लेखकों को विश्व पटल पर लाना है. साथ ही दुनियाभर के साहित्यकारों का परिचय भारत के लोगों से कराना है.

आयोजकों ने कहा, ‘‘राजस्थान की समृद्ध विरासत जयपुर साहित्य महोत्सव के दौरान जीवंत हो जायेगी जिसमें इसके गृह राज्य के रंगों एवं संस्कृति को यहां आने वाले दो लाख से अधिक अनुमानित लोगों के समक्ष प्रदर्शित किया जायेगा.’’

इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और वी.एस. नायपॉल भी शिरकत करेंगे.

इस महोत्सव में दुनिया के चारों कोनों से लोग आते हैं.

यह वार्षिक आयोजन 2006 में जब से शुरू हुआ है, दिग्गी पैलेस में ही आयोजित हो रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment