जोधपुर के अस्पताल में संक्रमण से नर्सिंगकर्मी की मौत, दो को किया रैफर

Last Updated 20 Jan 2015 11:57:40 AM IST

राजस्थान के जोधपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में संकमण फैलने से एक नर्सिंगकर्मी की मौत हो गई.


संक्रमण से नर्सिंगकर्मी की मौत (फाइल फोटो)

जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य को दिल्ली व अहमदाबाद रैफर करना पडा है. तीन अन्य नर्सिंगकर्मी भी संक्रमण की चपेट में हैं.

जोधपुर के गोयल अस्पताल के आईसीयू में यह संक्रमण फैला है. संक्रमण इतना तेज है कि इन नर्सिंगकर्मियों के प्लेटलेट्स डेढ लाख से गिरकर एक हजार पर आ गई. एक नर्सिंगकर्मी किडनी फेल हो गई और हार्टअटैक आ गया.

बताया जाता है कि उसकी मौत हो गई है. इसके दो नर्सिगकर्मियों को दिल्ली व अहमदाबाद भेजा गया है.

चिकित्सा विभाग ने विशेषज्ञ डाॅक्टरों को यहां भेजा है और यहां भर्ती मरीजों के रक्त के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलााॅजी भेजा जा रहा है. चिकित्सा विभाग यहां पिछले दस दिनों में भर्ती हुए मरीजों की केस स्टडी भी ले रहा है.

चिकित्सा विभाग ने एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों और परिजनों तथा कर्मचारियों को मास्क लगाकर रखने को कहा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment