पेट्रोल-डीजल की वैट दर में वृद्धि जनता के साथ धोखा : गहलोत

Last Updated 20 Dec 2014 09:36:06 PM IST

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल एवं डीजल की वैट दर में वृद्धि किये जाने के भाजपा सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है.


अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के समय तो भाजपा नेता हमेशा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग करते रहते थे, अब उन्हें वैट दरों में वृद्घि करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा अब प्रदेशवासियों के साथ विासघात कर रही है.

गहलोत ने यहां जारी एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों के अनुरूप देश में तेल कीमतों का निर्धारण किया जाता है. लेकिन, मौजूदा सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री इसका श्रेय अपनी पार्टी को देकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं जबकि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि केन्द्र सरकार भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कमी का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में वैट संबंधी विसंगतियों को दूर करने का वादा किया था.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गुरूवार की रात से पेट्रोल पर वैट की दर 26 प्रतिशत को बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट की दर 18 से बढाकर 22 प्रतिशत कर देने से पेट्रोल और डीजल की दरों में करीब दो रूपये की बढ़ोतरी हो गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment