राजस्थान में कडाके की सर्दी से राहत

Last Updated 19 Dec 2014 09:32:23 PM IST

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री की बढोत्तरी के कारण सर्दी से राहत मिली है.


राजस्थान में कडाके की सर्दी से राहत (फाइल फोटो)

हालांकि एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल मांउट आबू में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश से फिर पारा गिरने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाकों में न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है.

प्रवक्ता के अनुसार मैदानी भाग उदयपुर में कल के न्यूनतम तापमान के मुकाबले 2 डिग्री की बढत के साथ 5 डिग्री दर्ज किया गया.

चित्ताैडगढ में न्यूनतम तापमान 5.4, पिलानी 6.3, श्रीगंगानगर 7.4 और कोटा में 8.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढत के साथ 7.4 डिग्री दर्ज किया गया.

विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी जयपुर में आज दिन में बादल छाये हुए है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार पडोसी राज्यों उत्तरप्रदेश, हरियाणा, और पंजाब से होकर जयपुर पहुंंचने वाली छह सवारी गाडियां घने कोहरे के कारण विलंब से पहुंची. दस अन्य सवारी गाडियां चालीस मिनट से 13 घंटें के विलंब से चल रही है.

हावड़ा-श्रीगंगानगर 13 घंटे के विलम्ब से, जम्मूतवी-जयपुर चार घंटे तीस मिनट एवं वाराणसी-जोधपुर चार घंटे दस मिनट के विलंब से चल रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment