21 से दस दिवसीय ‘शिल्पग्राम’

Last Updated 18 Dec 2014 09:43:05 PM IST

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 21 से 30 दिसम्बर तक हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम में राष्ट्रीय हस्त शिल्प एवं लोक कला उत्सव का आयोजन किया जायेगा.


21 से दस दिवसीय ‘शिल्पग्राम’ (फाइल फोटो)

उत्सव में देश के 21 राज्यों से 600 कलाकार एवं 1000 शिल्पकार भाग लेंगे. उत्सव का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह करेंगे.

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि दस दिवसीय आयोजन में गोटीपुवा (ऑडीशा), रायबेन्शे व बाउल गायन (पश्चिम बंगाल), वीरईनटनम (पुदुचेरी), छकरी, कावा, डोगरी, रौफ़, भूमरौ (जम्मू व कश्मीर), मयूर (उत्तरप्रदेश), छापेली व घसियारी (उत्तराखण्ड), गिद्दा (पंजाब), देखणी (गोवा), संबलपुरी, सिद्दी धमाल (गुजरात), लावणी (महाराष्ट्र), कड़गम (तमिलनाडु), बिहू (असम), पुंग ढोल चोलम व स्टिक डांस (मणिपुर), सिंगी छम (सिक्किम) लोक नृत्यों का प्रदर्शन होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment