ठंडी हवाओं, बादलों के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट

Last Updated 15 Dec 2014 03:41:27 PM IST

राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले के साथ बारिश और कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.


बादलों के कारण अधिकतम तापमान गिरा (फाइल फोटो)

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सैल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 15 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है.

कोहरे के कारण दृश्यता में भी कमी आयी है.

हाडौती क्षेत्र के झालावाड में अधिकतम 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

विभाग के अनुसार उदयपुर में न्यूनतम तापमान 6.8, जालौर 7.5, बीकानेर 7.6, जोधपुर 7.8, चित्ताैडगढ 8.4, श्रीगंगानगर 8.7, पिलानी 9.5 और चूरू 10.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment